Featured

Cerebral Palsy diagnosis type management सेरेब्रल पाल्सी के बारे में बेसिक जानकारी Dr Mukesh Garg



Published
सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। यह एक तरह की विकलांगता है जिसमे बच्चो को वस्तु पकड़ने और चलने में समस्या होती है।
उपचार शुरू होने पर अधिकतर बच्चे अपनी क्षमताओं में बहुत हद तक सुधार ला सकते हैं। हालांकि समय के साथ लक्षण बदल सकते हैं लेकिन मस्तिष्क पक्षाघात की परिभाषा के हिसाब से तेजी से फैलने वाला नहीं है, अत: अगर बढ़ी हुई क्षति देखने में आती है तो हो सकता है कि समस्या मस्तिष्क पक्षाघात की बजाय कोई और हो।
सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित सभी बच्चे जन्म से ही इस बीमारी के साथ पैदा नहीं होते, कुछ मामलों में बच्चे जन्म के कुछ समय बाद उनके मस्तिष्क के विकास की अवधि के दौरान इस बीमारी से ग्रसित होते हैं। सेरेब्रल पाल्सी होने के कुछ कारण इस प्रकार हैं:
मस्तिष्क में सही से रक्त प्रवाह न होने के कारण
सिर पर चोट लगने के कारण
दिमाग की चोट के कारण
कुछ इन्फेक्शन्स जैसे मैनिन्जाइटिस या एनसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार)
कायदे से बैठने एवं चलने के लिए अपने शरीर को नियंत्रित करने के लिए बच्चों को अक्सर सीखने में परेशानी होती है। क्योंकि चेहरे एवं जीभ की मांसपेशियां प्रभावित हो सकती हैं, इसके अलावा चूसने, निगलने और बोलने में भी मुश्किल आ सकती है।
लक्षणों और मस्तिष्क के प्रभावित भाग के आधार पर सेरेब्रल पाल्सी को निम्न चार प्रकारों में विभाजित किया गया है:
स्पासटीसिटी सेरेब्रल पाल्सी
डिस्किनेटिक सेरेब्रल पाल्सी
अटैक्सिक सेरेब्रल पाल्सी
मिक्सड सेरेब्रल पाल्सी
प्रगति हेल्थ एंड एजुकेशन संस्थान ने एक बीड़ा उठाया है ऐसे बच्चो को बहु आयामी उपचार देने के लिए
PHES द्वारा संचालित प्रगति फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेण्टर पर इन बच्चो को निशुल्क फिजियोथेरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच थेरेपी दी जाती है
PHES संस्था लायंस क्लब सार्थक के साथ मिलकर ऐसे दिव्यांग जन बच्चो के लिए काम करती है जो सेरिब्रल पाल्सी या अन्य किसी नयूरोमुस्कुलर डिसऑर्डर ,हाथ पैरो की विकृति आदि बच्चो को चिन्हित कर उन्हें साल भर के लिए विशेष सार्थक दिव्यांग कार्ड देकर अपने सम्म्लित सेवा प्रकल्पो से जोडती है
इस सेरिब्रल पाल्सी बीमारी के बारे में अपने आसपासऐसे अभिभावक जिनके बच्चे इस डिसऑर्डर से ग्रसित है उन्हें सही जानकारी दे तथा उन्हें हमारी संस्था का पता दे जहा पर उनका सही निदान और उपचार हो सके
प्रगति हेल्थ एंड एजुकेशन संसथान
परोप्करार्थ इदं शरीरम
गर्ग हॉस्पिटल कैंपस
गंगापुर सिटी
फ़ोन नंबर 8619811757
9414703583
Category
Management
Be the first to comment